कमांद।। राजकीय महाविद्यालय कमान्द का सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर(09मार्च से15 मार्च) ग्राम कमान्द चक में आयोजित किया जा रहा है।
विशेष शिविर का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती बबीता महर एवं एनएसएस कर्यक्रम अधिकारी डॉ० बबिता भट्ट ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया।एनएनएस के विशेष शिविर मे 50 स्वयं सेवकों(छात्र/छात्राओं) द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिवस स्वयं सेवकों ने ग्राम कमांद चक बस्ती के आस-पास सफाई अभियान संचालित किया. द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखनी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता भट्ट ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए सात दिवसीय कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि सात दिवसीय शिविर में सफाई, बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता, नशा मुक्त सामाज की स्थापना, शादी समारोह में शराब का बहिष्कार आदि विषयों पर कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर डॉ० मनोज़ कुमार, सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी, श्रीमती प्रभा देवी, संजय बधानी,दिनेश लाल आदि मौजूद रहे।कण्डीसौड़। सरस्वती विद्या मन्दिर हाईस्कूल कण्डीसौड़ में वोर्ड परिक्षाओं से पूर्व कक्षा दस के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्य कैलाशचनन्द्र भट्ट ने कहा कि विद्या भारती की रीति नीति के अनुसार विद्यालय की वोर्ड परीक्षा की कक्षा के लिए विदाई नहीं अपितु आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाता है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन एवं कठिन परिश्रम ही एक सफल नागरिक के निर्माण की कुंजी है।
समाज के लिए अच्छा वही नागरिक कर सकता है। जिसमें अनुशासन के साथ कठिन परिश्रम की आग धधक रही हो उन्होंने छात्रों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह वोर्ड परीक्षा में अपनी तरफ से अच्छा प्रयास करेंगे।कार्यकारिणी के विशेष सदस्य सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य भूपाल सिंह असवाल ने छात्रों को कहा कि यह उनके जीवन की पहली वोर्ड परीक्षा है। बिना किसी दबाव के संयम से परीक्षा दें। उन्होंने प्रश्न पत्रों को हल करते हुए उत्तर पुस्तिका में बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। कक्षा नौ के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कक्षा दस के छात्रों द्वारा अपने पर रचित टिप्पणियों एवं आग्रह आधारित प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक शैलेन्द्र भट्ट, कोषाध्यक्ष ललित खण्डूड़ी, भूपाल सिंह असवाल, आरएसएस खण्ड कार्यवाह जय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सरस्वती गुसाईं, आलोक नेगी, अंकित भण्डारी, हिमांशु भट्ट, राजेश प्रकाश, शम्भूलाल जोगियाल, श्रीमती शाखा , मंजू रमोला, अनीता खण्डूड़ी, स्वाती जोशी, रेखा खण्डूड़ी आदि सहित विद्यालय आचार्य एवं अभिभावक मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS