रक्तदान शिविर में महिलाओं ने दिखाया उत्साह
भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आजाद शाखा एवं काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अमित सोनी ने बताया कि शुभारंभ के दौरान भाविप मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर काबरा, प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा, निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, वित्त सचिव शिवम प्रह्लादका, प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, प्रभारी अरुण बाहेती, महेश जाजू, श्याम कुमावत, आजाद शाखा सचिव पंकज मिश्रा, मुकेश मोदानी, विनोद कोठारी, शाखा कोषाध्यक्ष कमलेश लाठी, माहेश्वरी समाज जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, सचिव संजय जागेटिया, क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष सुरेश बिडला, युवा संगठन जिलाध्यक्ष प्रदीप पलोड, जयप्रकाश सोडाणी, अभिषेक बाहेती आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मातृशक्ति से प्रांतीय संयोजिका भारती मोदानी, महिला प्रमुख रिंकू सोमानी, निवर्तमान महिला प्रमुख संगीता जागेटिया, किरण सेठी, कल्पना सोनी, किंशु मालू,
शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया, जिसमें 10 यूनिट रक्तदान मातृशक्ति द्वारा किया गया। 5 रक्तदाताओं ने प्रथम बार रक्तदान किया।
संवाददाता अनुरोध
COMMENTS