कण्डीसौड़,कमांद।। राजकीय महाविद्यालय कमांद में ब्रह्मकुमारी संस्था चिन्यालीसौड़ की दक्षिता ब्रह्मकुमारी के नेतृत्व में प्राचार्या डॉ0 ग़ौरी सेवक के साथ महाविद्यालय के छात्रों एवं स्टाफ को नशा मुक्ति प्रतिज्ञा दिलाई गई।
ब्रह्मकुमारी दिक्षिता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्मकुमारी समाज द्वारा नशामुक्ति के लिए सर्वव्यापी अभियान छेड़ा गया हैं।
आज युवा वर्ग को नशे के सौदागर अपने जाल में फंसाकर उनकी जिंदगी बरवाद कर रहे हैं,इसके लिए महाविद्यालय स्तर के छात्रों को सजग रहना होगा। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि नशे की लत लगवाने वाले समाज के दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देने हैं।
उन्होंने कॉलेज परिसर में छात्र/छात्राओं ,प्राध्यापक वर्ग एवं कार्यालय स्टॉफ को नशामुक्ति की प्रतिज्ञा दिलायी। प्राचार्या डॉ0 गौरी सेवक ने ब्रह्मकुमारी टीम का कॉलेज परिसर में स्वागत एवं अभिनंदन किया और उनके द्वारा नशामुक्ति के लिए उठाये जा रहे कदमों की तारीफ़ करते हुए उनके कार्यों को साराहना की साथ ही उन्हें कॉलेज में गठित एन्टी ड्रग सेल के गतिविधियों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
कॉलेज के एन्टी ड्रग सेल के प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने ब्रह्मकुमारी टीम के प्रमुख दक्षिता ब्रह्मकुमारी का मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप पर गठित एन्टी ड्रग सेल ग्रुप में शामिल किया।उन्होंने कॉलेज में गठित नशामुक्ति सेल द्वारा संचालित कार्यकर्मो में भरपूर सहयोग देने की सहमति दी।
इस अवसर पर डॉ0 दीपक राणा,डॉ0 प्रवीन, डॉ0 जय हरी श्रीवास्तव, सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी, श्रीमती प्रभा, संजय बधानी,कुलदीप कठैत,दिनेश लाल एवं अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS