कडींसौड।।विद्यालय को स्मार्ट क्लास संचालन हेतु टीएचडीसी सेवा द्वारा स्मार्ट टीवी सोलर पैनल सहित उपलब्ध कराया गया है।
विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन ग्राम प्रधान परशुराम डोभाल एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रतापसिंह मनवाल ने संयुक्त रूप से किया।
प्रधान परशुराम डोभाल ने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुरूप छात्रों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने की नितांत आवश्यकता है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही टीएचडीसी द्वारा स्मार्ट क्लासरूम सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रभा पवांर ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।जिसमें शिक्षण के अतिरिक्त शैक्षणिक भ्रमण, क्राफ्ट, खेलकूद प्रतियोगिताएं, वार्षिकोत्सव आदि शामिल है।
गत् वर्ष आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक प्रतापनगर श्री विक्रम सिंह नेगी आए थे,विद्यालय गतिविधियों की प्रसंशा करते हुए उन्होंने स्मार्ट क्लास संचालित करने हेतु संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी जो आज साकार हो गई है। इससे निश्चित रूप से छात्रों को लाभ मिलेगा,इसके लिए विद्यालय परिवार विधायक जी एवं टीएचडीसी का आभार व्यक्त करता है,एवं आगे भी सहयोग की अपेक्षा करता है।इस अवसर पर सहायक अध्यापक डॉ० बीना भट्ट, शैलेंद्र उनियाल, विनोद सकलानी आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS