कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विकासखंड थौलधार की प्रमुख प्रभा बिष्ट ने की शिरकत।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।जो कि सभी विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।उन्होंने विकासखण्ड में एक मात्र सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय को तीन बार दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरुष्कार मिलने पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी।
कार्यक्रम के प्रायोजक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा छाम के प्रबन्धक पारस चौहान ने कहा कि वह अपना सौभाग्य समझते हैं। कि उन्हें बैंक की ओर से छात्रों को पुरुष्कृत करने का मौका मिला। उन्हें भी इस अवसर पर अपना बचपन याद आ गया है।
विद्यालय परिवार द्वारा भैया-बहिनों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट द्वारा विद्यालय के सत्र 2021-22 में स्व० श्रीमती कमला नेहरू पुरुष्कार के लिए चयनित पांच मेधावी छात्रों की माताओं श्रीमती ज्योति, श्रीमती रेखा, श्रीमती ममता, श्रीमती मंजू, श्रीमती शांति को एक-एक हजार रुपये के चैक प्रदान कर पुरुस्कृत किया।
इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष स्वरूप सिंह बिष्ट, प्रबन्धक शैलेन्द्र भट्ट, कोषाध्यक्ष ललित खण्डूड़ी, बुद्धि सिंह बिष्ट, शाखा राणा, प्रधानाचार्य कैलाशचनन्द्र भट्ट, अंकित भण्डारी, सरस्वती गुसाईं, आलोक नेगी,हिमांशु भट्ट,राजेश प्रकाश,शम्भूलाल जोगियाल, आँचल, सीमा, अंजलि, शाही आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS