सैकड़ों सोहदो के दर्ज किए गए नाम पता, दिए हिदायत
जिलेभर में एंटी रोमियो अभियान टीम ने टूरिस्ट स्थलों सहित कालेज कोचिंग स्थलों पर की चेकिंग
230 संदिग्ध मिले युवकों के नाम पता दर्ज कर अनावश्यक इधर उधर ना घूमने की दी गई हिदायत
सोनभद्र। वैलेंटाइन डे पर मंगलवार को पुलिस एंटी रोमियो टीम 112 पीआरडी संबंधित थाना चौकी द्वारा चलाए गए अभियान के क्रम में मंदिर टूरिस्ट स्थल विद्यालय कॉलेज सहित अन्य कई जगहों पर जांच के दौरान लगभग 230 संदिग्ध व्यक्तियों के नाम पता दर्ज कर हिदायत देकर छोड़ा गया।
एंटी रोमियो प्रभारी सदर सीओ डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को कमांडर के आदेश अनुसार टूरिस्ट स्थलों व मंदिर विद्यालय कोचिंग सेंटर ओ सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें संबंधित थाना चौकी 112 पीआरडी व महिला थाना पुलिस के नेतृत्व में लगभग 230 संदिग्धों के नाम पता दर्ज कर हिदायत देकर उनको छोड़ा गया वही श्री द्विवेदी ने बताया कि कोतवाल राजेश सिंह व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संतु सरोज के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिस क्रम में इको पॉइंट ,पंचमुखी महादेव मंदिर, धधरोल बांध ,विद्यालय ,कोचिंग सहित अन्य संदिग्ध टूरिस्ट स्थलों पर भी चेकिंग के दौरान मिले सोहदो के नाम पता दर्ज कराते हुए को हिदायत दी गई थी अनावश्यक इधर-उधर नागु में नहीं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी दौरान एस आई विद्या यादव ,एचसी मंजू देवी ,अंजलि तिवारी ,अंतिमा सरोज आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS