टिहरी गढ़वाल।। (सू०वि०)जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को विकासखंड थौलधार क्षेत्रांतर्गत कांगुड़ा नागराजा मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर मंदिर में किए जाने वाले समस्त कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रथम चरण के कार्यों के टेंडर लगाकर कार्य शुरु करने के निर्देश दिए, ताकि द्वितीय चरण के कार्यों हेतु फंड की डिमांड की जा सके और जल्द से जल्द यह स्थल पर्यटक स्थल के रूप में उभर कर सामने आए।
जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी एस. एस. राणा ने बताया कि प्रथम चरण के कार्यों के लिए प्लान बनाकर उच्च स्तर पर भेजा गया था जिसके तहत जल्द कार्य आरम्भ किए जाने है।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के कार्यों में मंदिर के गेट, रास्ता, रैन शेड, ट्रैक रूट,मचान,धर्मशाला,शौचालय आदि विकसित किए जाने हैं।
इस अवसर पर तहसीलदार,बीडीओ थौलधार स्नेह नेगी,ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी,पूर्व पीआरओ मुलायम सिंह रावत,ग्राम प्रधान इडियान शर्मिला देवी,मंजरुवाल पुष्पा देवी,पन्दोगी विनोद भट्ट,प्रेमलाल जुयाल,बिरेंद्र भट्ट,चिरंजीलाल,राकेश भट्ट,उत्तम सिंह रावत,राजेन्द्र कोहली,राम सिंह बुढान,रोबिन पंवार,महावीर सिंह सेनवाल,जयेंद्र सिंह पडियार,हरीश रतुडी़,रमेश नौटियाल,नैन सिंह गुसाईं,अमित रावत,प्रदीप रावत,प्रीतम सिंह,आदित्य सिंह अन्य ग्रामीण एवं संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी,तहसील कण्डीसौड़ एवं थाना छाम पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ आज दिनांक 10 मई 2025 को ऋषिकेश – गंगोत्री एनएच- 34 के स्थान चम्बा से कण्डीसौड़ मोटर मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कोई व्यवधान न आये इसके लिए सभी सम्बन्धित पूर्ण जिम्मेदारी के साथ तत्परता से कार्य करें साथ ही आगामी बरसात के सीजन के मध्य नजर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान धारकोट – दिखोलगांव और बौर गांव के पास जगह जगह गिरे मलबे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चंबा चौराहे के ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सड़क के गड्ढों को रात में भरने के निर्देश बीआरओ के अधिकारी को दिये।
इस मौके पर बीआरओ ने बताया कि कई बार गड्ढों का भरान का कार्य किया गया परन्तु आसपास स्थित होटल व्यवसायियों द्वारा पानी रोड पे गिराने के कारण यह स्थिति बनी हुई है।
एन एच -34 यात्रा रूट पर कई स्थानों पर गिरे पत्थरो के लिए निरंतर साफ सफाई करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए गए।
काण्डीखाल में सड़क चौड़ीकरण कार्य में आए मलबे को समय समय पर हटाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को दिए।
जिलाधिकारी ने बीआरओ को एनएच -34 के स्थान डाबरी के क्षतिग्रस्त मार्ग के सही ट्रीटमेंट करने हेतु प्लान तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आगामी बरसात के सीजन के मध्य नजर बुलडोजर आदि की समुचित व्यवस्था पूर्व से ही करने के निर्देश बीआरओ को दिए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिये गये निर्देशों की समीक्षा अगले पांच दिनों में की जायेगी इसलिए सम्बन्धित अपने स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कार्य प्रगति पर हो उन स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे ताकि कोई भी व्यक्ति इससे प्रभावित न हो ।
निरीक्षण के दौरान बीआरओ के अस्सिटेंट इंजीनियर एस एस रावत,जिला पर्यटन अधिकारी एस एस राणा, सम्बन्धित कार्य दायी संस्था व पुलिस विभाग सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS