डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने दिया शहर निवासियों को ज़रूरी निर्देश
पठानकोट, 8 मई (दीपक महाजन)- श्री आदित्य उप्पल, डिप्टी कमिश्नर, पठानकोट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में किसी भी स्थिति में यदि बिजली बंद हो जाती है तो सभी शहर वासियों को निर्देश है कि वे घर के अंदर ही रहें तथा घरों की सभी लाइटें बंद कर दें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर घर में जेनरेटर या इन्वर्टर और लाइटें हैं तो उन्हें भी बंद कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि
-सीसीटीवी कैमरे और सौर लाइट सहित स्वचालित रूप से संचालित लाइटें भी बंद कर दी जानी चाहिए।
-यदि आप सड़क पर जा रहे हैं तो वाहन को कच्ची सड़क पर पार्क करें और लाइटें बंद करके खड़ी करें।
-यदि आपको आपातकालीन स्थिति में लाइटें जलानी पड़ें तो खिड़कियों को मोटे पर्दों या पैनलों से ढक दें।
-कांच की खिड़कियों के पास मोबाइल फोन एलईडी उपकरणों का उपयोग न करें।
-सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अफवाहों पर विश्वास न करें।
उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी स्थान पर लोगों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।
COMMENTS