वेतन कटौती को लेकर कलेक्ट्रेट पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
जिला अस्पताल परिसर के संविदा सफाई कर्मचारियों का मामला
सोनभद्र । कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को जिला अस्पताल संविदा सफाई कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए।
वही संविदा सफाई कर्मी राजेश, अवधेश, कमली ,आशा, मुन्नी, लीलावती, रजवंती, सावित्री, मुनिया ,विमलेश, प्रेमलता ,रीना आदि लोगों ने बताया कि हर मां मानदेय जो मिलता है उसमें ज्यादातर कटौती की जाती है जिस संदर्भ में जिला अस्पताल सीएमएस से भी हम लोगों द्वारा बताया गया इसके बावजूद संबंधित ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी करके हम लोगों के विकोपा जंपर लात मारने का कार्य किया जा रहा है जिसके विरोध में लगातार पत्राचार व एप्लीकेशन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई ना होने पर मंगलवार को विवश होकर जिला अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया गया वहीं जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित बाबू को सौंपकर मामले में संज्ञान लेते हुए भुगतान कराए जाने की गुहार लगाई वही अगुवाई कर रहे राजेश कुमार ने बताया कि हर माह संबंधित ठेकेदार द्वारा 1000 ,2000 संविदा कर्मचारियों का वेतन रोक कर पैसा दिया जाता है जिसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई कराने की गुहार लगाई।
COMMENTS