सोनांचल बचाओ तिरंगा पदयात्रा को लेकर बुलंद हैं आवाज:रोशन
सदर तहसील परिसर में जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
जिले में बेरोजगारी व खनिज संपदा की बेख़ौफ़ लूट बंद कराने को चलेगा अभियान
सोनभद्र। सदर तहसील परिसर में बुधवार को सोनांचल संघर्ष वाहिनी के संयोजक संस्थापक रोशन लाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 1 मार्च से 4 मार्च शक्तिनगर से रावटसगंज तक सोनांचल बचाओ तिरंगा पदयात्रा को लेकर बैठक करते हुए जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन।
वही संयोजक संस्थापक रोशन लाल यादव ने बताया कि जिले में शक्तिनगर से सोनांचल बचाओ तिरंगा पदयात्रा राबर्ट्सगंज तक निकाला जाएगा जिसको लेकर संघर्ष वाहिनी के दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित रहेंगेे,वही यह अभियान जिले के बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार सोनांचल की खनिज संपदा कि बेखौफ लूट व मूल निवासियों और आदिवासियों के हक अधिकार का घोर हनन और शिक्षा चिकित्सा के जर्जर हालात के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगा वही यह श्री यादव ने बताया कि सोनांचल में महा भ्रष्टाचार चल रहा है किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है संगठित सफेदपोश माफिया सोनांचल को चारागाह समझकर लूटपाट कर रहे हैं इनका विरोध और शिकायत कोई नहीं सुनने वाला इस सोनांचल बचाओ तिरंगा पद यात्रा के जरिए सोनांचल संघर्ष वाहिनी के मूल निवासियों आदिवासी और उपेक्षित बेरोजगारों को जगाने और अपने हक अधिकारों को जगाने के लिए एक संदेश यात्रा के रूप में आया अभियान आगामी 1 मार्च सुबह 10:00 बजे शक्तिनगर से चलेगा 2 मार्च को प्रातः 10:00 बजे अनपरा से चलेगा 3 मार्च को प्रातः 10:00 बजे पिपरी से तथा 4 मार्च को प्रातः 10:00 बजे चोपन सोनपुल से बरौली चौक रावटसगंज आकर समाप्त होगा दर्जनों कार्यकर्ताओ की संख्या में रहेंगे इस दौरान गया नाथ मौर्य, अनिल यादव, सिरवन्त यादव, अशोक कुमार जालान, अखिलेश कुमार, गिरजा प्रसाद, शिवप्रकाश यादव, रंजन कुमार, बबुन्दर,गुड्डू यादव, मन्नी मिश्रा,रामकेश, अवधेश श्रीवास्तव, जगदीश यादव, राजदीप सिंह, महेंद्र मोदनवाल आदि लोग उपस्थित थे।
COMMENTS