शाहजहांपुर जेल में बंदियों में आध्यात्मिक ज्ञान दर्शन के विकास व सांस्कृतिक अभिरुचि बढ़ाने तथा इस तरह उनमें आपराधिक प्रवृत्ति से उभरने के लिए तथा उनके अवसाद व कुण्ठा दूर करने के उद्देश्य से "श्याम मित्र मण्डल" शाहजहांपुर के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम,संकीर्तन व आध्यात्मिक ज्ञान दर्शन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल व उपस्थित अतिथिगणों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम समाज सेवी/व्यवसायी श्री महावीर अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता ,पप्पू चौधरी,पंकज टण्डन, महेश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, अमित अग्रवाल, रजत खन्ना,रवि अग्रवाल के सौजन्य से आयोजित किए गए।
इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल श्री सचिन बाथम व श्री सुरेंद्र सेठ,महामन्त्री, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
सभी महिला व पुरुष बंदियों ने तन्मयता से भावविभोर होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।महिला व पुरुष बंदियों ने भजन व कीर्तन पर झूम झूम कर नृत्य किया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी बंदियों व उपस्थित अतिथि गण व स्टाफ को समाज सेवियों के सौजन्य से उपलब्ध कराये गए प्रसाद के रूप में लड्डू भेंट किए गए।
COMMENTS