कडींसौड।। टिहरी डैम वन प्रभाग नगुण गाड रेंज कण्डीसौड़ द्वारा आम जनता को जंगलों में लगने वाली आग की रोकथाम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर हाईस्कूल के छात्रों द्वारा डैम वन प्रभाग के नेतृत्व में घोष-बैण्ड-विगुल वाध्ययन्त्रों के साथ कण्डीसौड़ मुख्य बाजार तक जनजागरुकता रैली निकाली गई. वन क्षेत्राधिकारी रेंजर लाखीराम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तब्य है कि वह वनों में लगने वाली आग के प्रति जागरूक रहें। प्रयास करें कि कहीं भी आग नहीं लगने पाए।आग लगने की स्थिति में शीघ्र विभाग को सूचित करें। आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में सहयोग करें। स्वस्थ जीवन के लिए संबृद्ध पर्यावरण जरूरी है। और इसके लिए वनों की आग से सुरक्षा नितान्त आवश्यक है।
इस अवसर पर उप-वन क्षेत्राधिकारी उम्मेद सिंह,वन दरोगा,राकेश,महेन्द्र सिंह भंडारी,वन आरक्षी अमरीश,कमल, पुलम,अरविंद, जयचंद,गोविन्द,अध्यापक अंकित,सरस्वती,राजेश, हिमांशु आदि मौजूद रहें।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS