इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों के लिए स्वागत गान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
थाना छाम प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत करने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस समाज का अभिन्न अंग है।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा विद्यालय में बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गई, एवम सेल्फ मोटिवेशन के संबंध में बताया गया एवम ट्रैफिक के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी द्वारा छात्रों को शिक्षा के उद्देश्य एवं सर्वांगीण विकास के आयामों पर मार्गदर्शन किया गया।
थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को मोटिवेशन करते हुए कहा की आपको किसी भी क्षेत्र में जाना है। उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और अपना एक मन से ध्यान लगाते हुए पढ़ाई करनी होगी,कुछ बनने के लिए भरपुर मेहनत करनी होगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने प्रभारी निरीक्षक एवं उनकी टीम का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं थाना प्रभारी निरीक्षक से निवेदन किया के समय-समय पर हमारे स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात से संबंधित जानकारी एवं शिक्षा के क्षेत्र में मोटिवेट करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे।
इस अवसर पर पी टी ए अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल,एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल,प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह भंडारी, संजय बधानी,सुमेर पवांर,अरविंद तडियाल,पी एल गोस्वामी, नरेश कुमार,उम्मेद सिंह पुंडीर,दुर्गेश नौटियाल, संदीप बिष्ट, नीरा मिश्रा,उषा थपलियाल,प्रियंका भंडारी,माधुरी उनियाल, महावीर भट्ट, विनय उनियाल, बुद्धि लाल आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS