टिहरी।।जनता दरबार कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डाॅ. सौरभ गहरवार एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमं 30 शिकायतें दर्ज किये गए।
जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों /अनुरोध पत्रों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनकर जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही कर 10 दिन के भीतर कार्यालय एवं संबंधित को अवगत कराने के निर्देश दिये गये। प्रधान ग्राम पंचायत भेलुन्ता दिनेश चन्द्र जोशी ने हर घर नल के अन्तर्गत जल संस्थान द्वारा गांव में घटिया कार्य किये जाने की शिकायत की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष व्यापार मण्डल इकाई बीपुरम द्वारा शोपिंग काॅम्पलैक्स भागीरथीपुरम नगरपालिका क्षेत्र वार्ड नं. 03 की क्षतिग्रस्त सीवर लाईन की मरम्मत करवाने का अनुरोध किया गया।जिस पर एजीएम एचआर और एडमिनीस्ट्रेशन टीएचडीसी एवं अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को एक सप्ताह के अन्दर कृत कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया।
आरिफ निवासी 26 निर्बल आवास ढुंगीधार ने शिकायत की कि निवासी बौराड़ी एक व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण कार्य करवाया गया तथा अब अवशेष भुगतान करने में उसके द्वारा अनुरोध पत्र दर्ज किये गये।
जनता दरबार कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार,एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS