एंटी ड्रग्स समिति के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस में नशीले एवं मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध एक जन जागरूकता रैली का आयोजन।
रैली को हरी झंडी दिखाते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गौरी सेवक के द्वारा समाज में वर्तमान समय में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग पर चिंता जाहिर की गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह स्वयं एवं अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों से नशे से दूर रहने की अपील करें और उनमें जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करें तथा समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना अभिन्न योगदान सुनिश्चित करें l
कार्यक्रम के तहत प्राचार्य की अध्यक्षता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कमांद के निकटतम गांव मौलखला गांव मैं नशे से प्रभावित लोगों का व्यापक सर्वे किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर गौरी सेवक ने छात्र छात्राओं के अभियान दल को मौलखाला गांव की ओर रवाना किया।
सर्वे अभियान दल में शामिल छात्र/छात्राओं एवं प्राध्यापको को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशे में लत लोगों का शूक्ष्म एवं व्यापक सर्वे के साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिये छेड़ी गई मुहिम को सार्थक बनाये औऱ साथ ही यह भी कहा कि नशे के लत में पाये गए लोगों को सरल, सहज ,शालीन एवं स्नहेशील भाषा का प्रयोग करते हुए उनमें नशामुक्ति के प्रति जनजागरूकता लाये ।
मौलखाला गांव में कुल 20 परिवार निवास करते हैं। सर्वे में सामने आया कि गांव के 80% लोग नशामुक्त हैं।तथा 20 प्रतिशत लोग बीडी, तंबाकू एवं मदिरा का सेवन करते हैं।
सर्वे अभियान दल को प्राचार्य द्वारा तीन भागों में बांटा गया। एक दल का नेतृत्व डॉ जय हरि श्रीवास्तव, दूसरे दल का नेतृत्व डॉ प्रवीन मलिक ने और तीसरे दल का नेतृत्व एन्टी ड्रग के कन्वीनर डॉ मनोज कुमार ने किया।
सर्वे अभियान के उद्घाटन अवसर पर डॉ दीपक राणा,डॉ बबीता भट्ट, एवं समस्त विद्यालय के कर्मचारी गण मैजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS