बांसी (ललितपुर) मंगलवार को सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने नवलसा गौड़ बाबा मेला महोत्सव का शुभारंभ फीता काटकर किया ।
कस्बा के नया बस स्टैंड स्थित श्री हनुमान मंदिर टौरिया के मेला मैदान पर मकर संक्रांति के पर्व पर एक से चौदह जनवरी तक आयोजित होने वाले परम्परागत श्री नवलसा गौड़ बाबा मेला महोत्सव का शुभारंभ सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने फीता काटकर किया, इससे पहले सदर विधायक ने श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री नवलसा गौड़ बाबा की वेदमंत्रों से पूजा अर्चना की।
उदघाटन के सांस्कृतिक मंच पर बने मेला कार्यालय में सभा हुई जिसमें विधायक ने मेला समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा किया मेला मेल मिलाप बढ़ाने और दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री खरीदने एवं बच्चों के मनोरंजन करने के लिए लगता है इसमें सबको सहयोग करना चाहिए । प्रबंधक सुदामा प्रसाद दुबे ने बताया कि यह मेला गुड़ और मिट्टी के बर्तन के लिए दूर दूर तक प्रसिद्ध है,
नवलसा बाबा ने वर्षों पूर्व पूरे गांव की रक्षा की थी इसलिए उन्ही के नाम पर यह मेला लगता आ रहा है, दसकों से लगते आ रहे इस मेला का आयोजन मंदिर समिति करती आ रही है और हर वर्ष मेला में व्यवस्थाऐं और मेला का स्वरुप बढ़ता जा रहा है। इस दौरान समिति संरक्षक बद्री प्रसाद दुबे, अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी कल्लू, प्रधान प्रति निधि हरकिशन झां, उपाध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी, छोटे लाल गुप्ता, शत्रुघ्न शास्त्री, रमाशंकर मिश्रा, बृजेन्द्र शर्मा, डा. जितेंद्र जैन, के. के. गोस्वामी, रामप्रकाश पस्तोर, नीरज गंगेले शास्त्री, गोपाल दुबे शास्त्री, प्रमोद नायक, सुचेन्द्र गुप्ता, रोहित नामदेव, बृजगोपाल पुरोहित, अजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, दिनेश झां, बल्लू बडैरिया, कैलाश विश्वकर्मा मौजूद रहे। संचालन प्रबंधक सुदामा प्रसाद दुबे ने किया।
COMMENTS