आज शाहजहांपुर जेल में उत्तर प्रदेश दिवस व गणतंत्र दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तिम दिन गणतंत्र दिवस भव्य व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट श्री उमेश प्रताप सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पीयूष तिवारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विनोवा सेवाश्रम के प्रधान संचालक रमेश भैया, जानेमाने कवि डाक्टर इन्दु अजनबी, पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सक्सेना,पूर्व प्रधानाचार्य जेडी सक्सेना, समाज सेवी/व्यापारी वेद प्रकाश गुप्ता, सचिन बाथम, राजीव कृष्ण अग्रवाल, शरद राही, विकास सक्सेना आदि ने उपस्थित होकर बंदियों के कार्यक्रम देखकर बंदियों का उत्साहवर्धन किया।
जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि जेल अधीक्षक मिजाजीलाल की तैनाती के बाद से जेल की कायापलट हो गई। मैं इनके कार्यों की प्रशंसा करता हूं। शाहजहांपुर जेल की कार्यों की केवल जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश यहां तक कि देश में भी हो रही है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा महिला बंदियों, उनके साथ रह रहे बच्चों तथा पुरुष बंदियों को जैकेट, स्वेटर, जूते, चप्पल, आदि भेंट किए गए। उक्त सामग्री- 255 जोड़ी पुरुष जूते,55 जोड़ी महिला जुते, 100 नग पुरुष जैकेट, 55 नग महिला स्वेटर, 55 जोड़ी महिला चप्पल तथा बच्चों हेतु 25 जोड़ी गर्म सूट बुलन्द शहर निवासी समाज सेवी/व्यवसायी श्री राहुल शर्मा व सचिन शर्मा के सौजन्य से प्राप्त हुई। उक्त समाज सेवी भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तिरंगे के रंग में गुब्बारे हवा में छोड़कर सभी बंदियों व कारागार प्रशासन का उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों महिला बंदियों द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य, महिला बंदियोंके साथ रह रहे बच्चों द्वारा देशभक्ति के गाने पर नृत्य, महिला बंदियों द्वारा अनेकानेक नृत्य, गायन व लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। पुरुष बंदियों ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत अनेकानेक नाटक, नृत्य व गाने प्रस्तुत कर तालियां बटोरी।
कारागार में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि गण द्वारा बंदियों को सामग्री भेंट करने में सहयोग किया।
डाक्टर इन्दु अजनबी द्वारा कविता पाठ कर खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर प्रसिद्ध गजल व गीत गायक श्री अजीज खान की टीम द्वारा भी एक से एक देशभक्ति के गाने सुनाकर सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। समाज सेवी श्री राहुल शर्मा व श्री राजा सैफी को भी सम्मानित किया गया। श्री राजा सैफी को आज ही पुलिस महानिदेशक श्री आनंद कुमार द्वारा भी कारागार मुख्यालय, लखनऊ में सम्मानित किया गया। वह लखनऊ से सीधे चलकर शाहजहांपुर में सम्मान प्राप्त किया।
अन्त मे सभी बंदियों को मिष्ठान भेंट किया गया। आज बंदियों के लिए भोजन में विशेष भोजन की व्यवस्था की गई है।
COMMENTS