युवाओं के रोजगार को लेकर तिरंगा पदयात्रा करेंगे हम: रोशन
राउटर का नगर स्थित एक आवाज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया संबोधन
सोनभद्र। सोनांचल संघर्ष वाहिनी के विकासनगर राबर्टसगंज स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष- रोशनलाल यादव ने समाचार पत्र प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता कर सोनांचल में व्याप्त महाभ्रष्ट्राचार पर्यावरण के असन्तुलन, सोनांचल के बेरोजगारों की घोर उपेक्षा, आदिवासियों, मूलनिवासियों को बनाधिकार कानून के तहत पट्टा न देकर छल किया जाना, सोनभद्र (सोनांचल) की प्रमुख पविननद- सोननदी सहित अन्य नदियों की जलधार को बाँधकर बेखौफ बालू का अवैध खनन तथा सोनांचल के आदिवासियों-मूलनिवासि के चौमुखी विकास हेतु सोनांचल की खनिज सम्पदा की आय में सोनांचल की हिस्सेदारी दिए जाने की मांगो को लेकर सोनांचल संघर्ष वाहिनीने आगामी 1 मार्च से शक्तिनगर से लेकर राबर्टसगंज तक "सोनांचल बचाओ तिरंगा यात्रा " करने का ऐलान किया है। यह यात्रा" पद यात्रा होगी, पदयात्रा 1 मार्च को शान्तिनगर से चलकर अनपरा पहुचेगी, रात्रि विश्राम 2 मार्च को नेहरू चौक थाना अनपुरा से शामतक पदयात्रा चलकर पीपरी पहुचेगी, राति विश्राम के बाद 3 मार्च को पीपरी तुर्रा चौराहे से पदयात्रा चलकर डाला पहुचेगी जहाँ रात्रि विश्राम। 4 मार्च को डाला शहीदस्थल से पदयात्रा चल कर शायं 5 बजे बढ़ौलीचौक राबर्टसगंज पहुचेगी जहाँ "सोनांचल बचाओ तिरंगा यात्रा" का समापन होगा।
सोनांचल सैधर्ववाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनलालयादव ने कहा सम्पूर्ण सोनांचल का विकास भ्रष्ट्राचार का भेंट चढ़ चुका है। महंगाई चरमपर है. घोर जंगल के आदिवासी गाँवों में बिजली नही है, दुध्दी विधानसभा क्षेत्र में वनाधिकार कानून के तहत चन्द लोगों को पट्टादेकर समूचे जिले के आदिवासियों मूल निवासियों को पट्टा न देकर सरकार ने छल किया। एन. सी. एल. में काम कर रही आउटसोर्सिंग कम्पनियाँ यहाँ के बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे रही, और संगठित दलालों के इशारे पर नौकरियों की नीलामी हो रही। सोनांचल की नदियों से बालूमाफिया संगठित होकर नदियों की जनप्धारा बाधकर खुल्लम खुल्ला बेखौफ अवैध बालू खनन कर रहे हैं आवाज उठाने वालों को फर्जी मुकद्धओं में फसानों की चेतावनी दी जाती है। लेकिन सोनांचल सँघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने सरकार को आगाह किया है कि सोनांचल को संगठित माफियाओं की लूट को रोकने के लिए सड़क पर आन्दोलन कर सोनांचल वासियों को लगातार जगायेंगे और सोनांचल को किसी भी सूरत में बर्बाद नही होने दिया जायेगा |
COMMENTS