स्योहारा मे पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया।
स्योहारा आज 74 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर व्यापार मंडल के कार्यालय पर अध्यक्ष आसिफ रईस ने पूरी टीम के साथ ध्वजारोहण किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामा मस्जिद इमाम कारी इम्तियाज अली मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि यह दिन आजादी का दिन है इसमें हमारे सभी धर्म के लोगों ने अपने बलिदान से इस वतन को आजाद कराया था और अध्यक्ष आसिफ रईस ने कहा कि 26 जनवरी का 74 वा पर्व मनाया जा रहा है जो पूरे हिंदुस्तान में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है ये राष्ट्रीय पर्व सभी भारतीयों के लिए सम्मान और गर्व का पर्व है आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप मैं मनाते है यह हमारे देश के लिए बहुत ही खुशी का दिन है मेल मोहब्बत का दिन है भाईचारे का दिन है और एक दूसरे को पूरी टीम ने मिठाई खिलाकर बधाई दी कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष फैजान खान ने किया। प्रोग्राम में मौजूद नगर महामंत्री मोहम्मद शावेज,मीडिया प्रभारी नसीम अहमद,नगर मंत्री मुस्तकीम अहमद,अरबाब शैख,कानूनी सलाहकार उदित राज वर्मा ,नगर मंत्री कुर्बान अली,दानिश जैदी, अदनान अंसारी,विशाल कुमार, आदिल माही,सुभान अली,नवेद अबरार अरमान अली, मोहम्मद रजी,सलीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - MOHD QASIM SEOHARA PRAGATI MEDIA
COMMENTS