नगवा में स्काउटिंग महादेव प्रयास का प्रतिफल
(प्राथमिक विद्यालय कूदर में कब और बुलबुल उत्सव संपन्न)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र के तत्वाधान में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय कूदर में 24 जनवरी 2023 तक कब और बुलबुल का प्रवेश व प्रथम चरण/कोमल पंख का प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ। शिविर संचालक एवं प्रशिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा ने बताया कि कब और बुलबुल का प्रशिक्षण अनिवार्य बालचर योजना के अंतर्गत बच्चों को कराया जा रहा है, जिसके मुख्य संरक्षक हरिवंश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र एवं संरक्षक प्रेम शंकर राम खंड शिक्षा अधिकारी नगवा हैं। स्काउटिंग में कब बुलबुल प्राथमिक वर्ग के लिए होता है जो खेल विधा पर आधारित शिक्षण कार्य है। संयोजक रविकान्त मौर्य कब मास्टर ने कहा कि कब बुलबुल का प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर के बच्चों को खेल खेल में शिक्षा प्रदान करने वाली विधा है। उन्होने कहा कि नगवा में स्काउटिंग का बढ़ता कारवां डॉ बृजेश महादेव के प्रयास का प्रतिफल है। प्रशिक्षण में कुल 48 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 24 छात्र एवं 24 छात्राएं थी। तीन दिवसीय कब और बुलबुल के प्रथम चरण/कोमल पंख प्रशिक्षण में मोगली व तारा की कहानी प्रार्थना झंडा गीत प्रतिज्ञा नियम बीपी सिक्स के साथ कब और बुलबुल से संबंधित विविध जानकारी दी गई, बच्चों को क्राफ्ट कला कब ब्रिटिंग गुफा व बुलबुल ट्री बनाना और विभिन्न प्रकार की गांठ बांधना बताया गया।
COMMENTS