स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार को जयंती पर किया याद
नेताजी सुभाष चंद्र बोस और मंगल वियार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मृति सेवा समिति क दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन,
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
सोनभद्र। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस व सोनांचल के मंगल वियार की जयन्ती पर सोमवार को घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मारक प्रांगण कुसुम्हा में भव्य एवं दिव्य आयोजन हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जहां जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी मौजूद रहे वही प्रशासन की ओर से तहसीलदार घोरावल ज्ञानेंद्र कुमार यादव व यूपी बार काउंसिल अनुशासन समिति के सदस्य व वरिष्ठ साहित्यकार राकेश शरण मिश्र और मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ परमेश्वर दयाल 'पुष्कर' विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दोनों राष्ट्र नायकों के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शत-शत नमन किया। इसके पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अतिथियों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार जी के परिवार की तरफ से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद सेनानी मंगल वियार के प्रपौत्र मोहन लाल वियार एवं जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष श्याम लाल वियार को अगंवस्त्र एवं लेखनी और डायरी देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवा खिलाड़ियों एवं छात्र- छात्राओं को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार वितरण किए गए। पुरस्कृत होने वाले छात्रों में क्रमशः
100 मीटर दौड़ में मुकेश प्रथम द्वितीय स्थान मोहित लाल वियार, तृतीय स्थान ओम, बालिका वर्ग में अमृता वियार प्रथम, शान्ति द्वितीय, अमृता तृतीय स्थान अर्पित प्रथम आकाश द्वितीय रीषु तृतीय 50 मीटर पल्लवी प्रथम, नीतू द्वितीय शाक्षी तृतीय, 50 मीटर आकाश प्रथम शुभम द्वितीय ओमप्रकाश तृतीय, 1000, मीटर में विमलेश कुमार प्रथम, द्वितीय विजय कुमार, सुरज कुमार तृतीय, 400 में मुकेश कुमार प्रथम, द्वितीय आलोक कुमार, तृतीय प्रेम प्रकाश, 200 मीटर में अमृता वियार प्रथम, द्वितीय प्रियांशी द्वितीय, तृतीय शान्ति को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर लोकगीत गायक महेश वियार,रामचंद्र भारती द्वारा गीत संगीत का सुंदर प्रस्तुति किया गया। इस मौके पर राज कुमार गुप्ता, उमेश कुमार वियार, अमर भारती,चन्दन सोनकर सीताराम, फागू मौर्या, विश्वनाथ यादव, दशरथ सिंह पटेल, रामरक्षा भारतीय, दीना समेत सैकड़ों ग्रामवासी कार्यक्रम के साक्षी बने।
COMMENTS