बैठक में मौजूद विधायक धनोल्टी एवं विधायक प्रतापनगर ने शीघ्र जिलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में कास्तकारों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की जोर-शोर से मांग की गई।प्रधान संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने मंजखेत, गोजमीर में लधु सिंचाई से गूल निर्माण की मांग की।विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों ने मनरेगा कार्यो को न करने का सामूहिक फैसला भी लिया प्रधान संगठन के अध्यक्ष रविंद्र राणा ने ऑनलाइन हाजरी को पहाड़ की भौगोलिक परिस्तिथि के अनुसार अव्यवहारिक बताया और जब तक समाधान नहीं हुआ मनरेगा कार्यो का बहिस्कार होगा।
जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली ने बंगिंयाल ज्वारना मोटर मार्ग पर डामरीकरण का मुद्दा उठाया जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग को बैठक के माध्यम से जनवरी और फरवरी 2 महीने का समय डामरीकरण करवाने का तय किया है।अगर 2 महीने तक डामरीकरण नहीं होता है,तो जनता के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी,जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई करने का जवाब दिया गया है।
जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बुटोला क्षेत्र के कई मोटर मार्गो के निर्माण कार्य को लेकर सदन में बात रखी।
जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र कोठी मेहरू की में विद्युत पोल से संबंधित समस्या को सदन में रखा एवं चापड़ा से चोपड़ियाली तक सड़क मार्ग की समस्या को सदन में रखा।
प्रधान धरवालगांव विरेन्द्र अग्निहोत्री एवं प्रधान खमोली ओम प्रकाश बधानी ने कोटि गाड़ व छाम नहर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तीस वर्षों से नहर ठप्प पड़ी हुई है,पूरी खेती बंजर हो गई है।अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।इस तरह से कैसे पलायन रुकेगा।कनिष्ठ उप-प्रमुख ज्ञान सिंह ने सरोट-डोबन नहर वर्षों से ठप्प होने की बात कही।सेलूर के प्रधान फरशुराम डोभाल ने गधेरे में बह रहे पानी को लिफ्ट कर गांव में सिंचाई उपलब्ध कराने की मांग की।विकास खण्ड में सिंचाई विभाग की छः नहरें हैं जिनमें से केवल एक ही चालू है।
बैठक में गगांडी समुदाय को केंद्र की ओबीसी में शामिल करने का भी मुद्दा उठाया गया जिस पर ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने आश्वासन दिया कि यह प्रस्ताव विधायक जी के माध्यम से शासन तक पहुंचाया गया है।
बैठक में ऑलवेदररोड,पेयजल संस्थान,पेयजल निगम,जल जीवन मिशन,बिधुत,मनरेगा, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि,उद्यान, सम्बन्धित मुद्दे एवं समस्याएं सदस्यों द्वारा उठाई गई।
बैठक में मौजूद विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार एवं विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदन में उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए एवं तत्परता से निराकण करते हुए सदन एवं संबन्धित को अवगत कराया जाए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डीपीआरओ मो० मुस्तफाखान,बीडीओ डी पी थपलियाल, ज्येष्ठ उप-प्रमुख महाबीरचंद रमोला,कनिष्ठ उप-प्रमुख ज्ञान सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ० जे एस भण्डारी,बीईओ हिमांशु श्रीवास्तव, चिकित्साअधीक्षक डॉ० धर्मेन्द्र उनियाल,खाध आपूर्ति निरीक्षक मोहित रमोला,जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली,जयबीर सिंह रावत,भरत सिंह बुटोला,प्रधान संगठन अध्यक्ष रविंद्र राणा, समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान गण एवं ब्लॉक स्तरीय,व तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
COMMENTS