एनएमएमएस सिस्टम से उपस्थिति के विरोध में थौलधार ब्लॉक के प्रधान प्रतिनिधियों ने जमकर की नारेबाजी।
थौलधार। विकासखंड थौलधार में पंचायत प्रधानों व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा।
प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि आज हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों का धरना तीसरे दिन भी जारी है। लगातार हम लोग यहां पर एनएमएमएस के विरोध में धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार हमारी सुनने को तैयार नहीं है। अध्यक्ष का कहना है कि अगर सरकार हमारी नहीं सुनती है तो हम उग्र आंदोलन को लेकर बाध्य होंगे।
अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों में नेटवर्किंग सिस्टम नहीं रहता है।जिससे कि मनरेगा में मजदूरी करने वालों की सिस्टम के अनुसार उपस्थिति ऑनलाइन दर्द नहीं हो सकती है। अगर उन श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं होती हैं। तो वह लोग सिस्टम के अनुसार अनुपस्थित रहेंगे जबकि वह लोग मनरेगा में मजदूरी कर रहे हैं। ऐसे में आम जनता के साथ दुर्व्यवहार नजर आ रहा है।
धरना प्रदर्शन में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, उपाध्यक्ष गब्बर नेगी, महामंत्री संदीप रावत, जिला सचिव बीना नेगी, विनोद भट्ट, ललिता देवी, सुरेश राणा, सुरेंद्र सिंह, रोबिन, महावीर, मुकेश रावत, गंभीर पंवार, बीरेंद्र अग्निहोत्री, सुमन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धी सिंह बिष्ट,प्रधान संगठन के पदाधिकारियों सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS