प
शाहजहांपुर जेल में अटल जयंती (सुशासन दिवस)/क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर बहुप्रकार के कार्यक्रम सुबह से लेकर देर शाम तक आयोजित किए गए। जिनका शुभारंभ माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मन्त्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री अरूण कुमार सागर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष श्री केसी मिश्र, चेयरमैन श्री डीपीएस राठौर,केंट बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री अवधेश दीक्षित,एसडीएम श्री केडी यादव, क्षेत्राधिकारी श्री जगदीश लाल टम्टा उपस्थित रहे। कार्यक्रमों में बंदियों के मध्य खेल सप्ताह, सुुशाान दिवस/क्रिसमस डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व गरीब व जरूरत मंद बंदियों में सर्दी से बचाने हेतु गर्म वस्त्र वितरण प्रमुख हैं।
सर्वप्रथम माननीय मन्त्रीजी द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महिला बंदियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात महिला बंदियों द्वारा देशभक्ति के गाने पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। बंदी अक्षय शर्मा व उसकी टीम द्वारा राधा कृष्ण की झाँकी व कृष्ण-सुदामा प्रसंग को झाँकी के रुप में प्रस्तुत कर सभी को भावुक होने पर मजबूर कर दिया।
इसके अतिरिक्त बंदी महिलाओ व उनके साथ रह रहे बच्चों द्वारा भी नृत्य व गायन के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महिला बंदियों के साथ रह रहे मासूम बच्चे सेंटाक्लाज की ड्रेस में अति सुन्दर लग रहे थे।उन्हें अनेकानेक चाकलेट, चिप्स, कुरकुरे,बिस्कुट व उपहार भेंट किए गए।
गाजियाबाद के प्रसिद्ध समाज सेवी श्री राजा सैफी द्वारा महिला बंदियों को एक छोटा ट्रक भरकर गर्म सूट,बच्चो को गर्म सूट,पुरुष बंदियों को गर्म जैकेट व चप्पल,कम्बल उपलब्ध कराए गए तथा पंजाबी सिक्ख समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष सरदार गुरजीत सिंह@ राजू बग्गा द्वारा बंदियों हेतु गर्म इनर माननीय मन्त्री जी द्वारा गरीब व जरूरत मंद बंदियों को भेंट किए गए।
जन सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मेहरोत्रा द्वारा महिला बंदियों को जरी जरदोजी के कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। महिला बंदियों द्वारा तैयार किए गए जरी जरदोजी के भगवान के आसन, थैलों का डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महिला बंदियों के साथ रह रहे मासूम बच्चों को माननीय मन्त्री जी द्वारा बच्चों की पसंदीदा खाद्य वस्तुएँ भेंट की गई।
कार्यक्रम की प्रस्तुति व कारागार की व्यवस्था,चलाये जा रहे बंदी कल्याण व कौशल विकास कार्यक्रमों की माननीय मन्त्री जी द्वारा प्रशंसा की गई। तथा सभी जनप्रतिनिधिगण द्वारा विगत छः माह में कारागार में किए गए सुधार, सुशासन व चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की गई।माननीय सांसद जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि आज अटल जयन्ती पर जनपद में आयोजित सभी कार्यक्रमों में जेल अधीक्षक मिजाजीलाल द्वारा कारागार में आयोजित यह कार्यक्रम सर्वाधिक विशाल व भव्य है।इनके आने के बाद कारागार में आये बदलाव की जनपद में सर्वत्र सराहना हो रही है।
बंदीगण भी माननीय मन्त्री जी के कारागार में आगमन, तथा जनपदीय जनप्रतिनिधिगण के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन कर व उनके द्वारा सराहना सुनकर अत्यंत उत्साहित व प्रसन्न थे।
ज्ञातव्य है कि माननीय मन्त्रीजी श्री सुरेश कुमार खन्ना का इस कारागार पर किसी कार्यक्रम में अतिथि के रुप में यह प्रथम आगमन है।
COMMENTS