आज शाहजहांपुर जेल में चल रहे साप्ताहिक खेल कूद समारोह के तहत महिला बैडमिंटन व पुरुष बाॅलीवाल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
महिला बैडमिंटन के डबल मुकाबले हुए। डबल मुकाबला महिला टीम- लक्ष्मीबाई टीम (बंदी कोमल व शोभा) तथा मीराबाई टीम (रमन व रेशमा )के मध्य खेला गया। मीराबाई टीम 21-15,21-13 ,21-17 से लक्ष्मीबाई टीम को हराकर विजयी रही। सभी महिला बंदियों ने मौके पर उपस्थित रह कर महिला बैडमिंटन खिलाडियों की हौसलाअफजाई की तथा स्वयं भी खेल का आनंद लिया। पुरुष बंदियों ने भी महिला बैडमिंटन खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। ज्ञातव्य है कि कारागार में पहली बार इतनी बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
बाॅलीवाल का फाइनल अशफाक व विस्मिल टीम के मध्य हुआ।अशफाक टीम में बंदी खिलाड़ी-गौरव, अरविंद दूबे, शहजाद, आसिफ, आजम,रामसिंह, पप्पू दुबे व मुशर्रफ तथा विस्मिल टीम में-राजीव शुक्ला, प्रभात गंगवार, नूर मोहम्मद, रिहाई खान,रामपाल, विनोद, आजाद व प्रभात कुमार शामिल रहे।
जिसमे अशफाक टीम ने टाॅस जीतकर सर्विस करने का निर्णय लिया।पहले मुकाबले में विस्मिल टीम ने अशफाक टीम को 15-12 के कड़े मुकाबले में हराया। दूसरे मैच में भी कड़े मुकाबले में विस्मिल टीम ने ही अशफाक टीम को 15-13 से हराकर बाॅलीवाल का फाइनल मैच जीत लिया।
खेल सप्ताह में अबतक पुरुष रस्सा-कशी, पुरुष कबड्डी, महिला बैडमिंटन, लूडो,कैरम,शतरंज के मुकाबले पूर्ण हो चुके हैं।तथा महिला खेल- खो-खो,दौड़,बैलून रेस,लेमन स्पून रेस,म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, रस्साकशी तथा पुरुष प्रतियोगिताओं में खो-खो,दौड़,ऊंची कूद, लम्बी कूद, कुश्ती,बैडमिंटन आदि होना शेष हैं।
खेलकूद समारोह की समाप्ति पर समारोह आयोजित कर विजेता बंदी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।
आज की प्रतियोगिताओं के बाद जेल अधीक्षक मिजाजीलाल व जेलर राजेश कुमार राय के द्वारा महिला बंदियों के साथ रह रहे मासूम बच्चों को चाकलेट, चिप्स, कुरकुरे, सेव, बिस्कुट भेंट किए गए।
COMMENTS