रायसिख बिरादरी पंजाब हरियाणा की तरह राजस्थान में भी एससी में शामिल करने की मांग को लेकर आज राहुल गांधी को सोंपेगे ज्ञापन.
अलवर राजस्थान/ रायसिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सिंह बूक सहित रायसिख समाज आज भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के अलवर आगमन पर रायसिख बिरादरी को पंजाब हरियाणा की तरह राजस्थान में भी अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर सोंपेगे ज्ञापन गुरुद्वारा बहाला स्टेंड पर समाज द्वारा किया जाएगा स्वागत। समाज के लोगों ने बहाला में बैठक कर राय सिख जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग से अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की। प्रदेश सरकार पर राय सिखों की उपेक्षा का आरोप लगाया। मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी बहाला स्टेंड गुरुद्वारा में हुई राय सिख संगत की बैठक में वक्ताओं ने पिछली प्रदेश भाजपा सरकार पर व हाल कांग्रेस सरकार पर राय सिख समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि राजस्थान सरकार राय सिख समाज से सौतेला व्यवहार कर रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में राय सिख समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा मिला हुआ है। डा.गुरदीपसिह बूक सतनामसिंह बड़वाल, बेअंतसिंह सरपंच,जंगीरसिह पूर्व सरपंच ने कहा कि अगर सरकार ने 2023 से पहले राय सिख समाज की मांग नहीं मानी तो इसका परिणाम आगामी लोक सभा चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। संवाददाता जरनैलसिह जस्सी
COMMENTS