कमांद।।राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल मैं विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम के द्वारा निशुल्क स्वास्थ् परीक्षण का कैंप लगाया गया है। इसके अलावा नशा उन्मूलन के बैनर तले एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। जिसका शीर्षक युवाओं में नशे का दुष्प्रभाव -"शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक" इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गौरि सेवक ने चिकित्सा टीम छाम एवं कमांद का स्वागत किया। डॉ रिंकी ने एड्स के बचाव के बारे अपने विचार प्रस्तुत किये।इसी क्रम को विस्तारपूर्वक डॉ0 ध्रूवस्वामिनी ने आगे बढ़ाया और संयुक्त चिकित्सालय छाम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र उनियाल ने नशा उन्मूलन,एड्स एवं क्षय रोग से बचाव के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी । संगोष्ठी के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ0 गौरि सेवक ने चिकित्सा टीम का हार्दिक आभार जताया।संगोष्ठी के तुरंत बाद महाविद्यालय के एन0एस0एस स्वयं सेवकों एवं छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच हुई।
41 छात्र/छात्राओं का हीमोग्लोबिन ब्लड ग्रुप एवं वैट मेजरमेंट हुआ। जिन छात्र/छात्राओं का हीमोग्लोबिन 8 से कम पाया गया उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के बाद उन्हें आइरन टैबलेट बांटी गई।
एड्स दिवस के अवसर सर्वप्रथम कॉलेज प्रचार्य डॉ0 गौरि सेवक ने एन0एस0एस स्वयं सेवी छात्र/छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर एड्स जनजागरूकता रैली रवाना की। उपरोक्त कार्यक्रम मे छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ भाग लिया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं चिकित्सा टीम के सदस्यों विवरण- डॉ0 दीपक राणा, डॉ0 बीना रानी ,डॉ0 प्रवीन मलिक, डर बबीता भट्ट, डॉ0 मनोज कुमार एवं डॉ0 जयहरि चिकित्सा टीम के मेंबर-गब्बर सिंह रावत आदि मौजूद रहें।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS