उत्तर प्रदेश जिला बिजनोर नहेटोर
निकाय
चुनाव की तिथि जेसे जेसे पास आ रही है भावी उम्मीदवार मतदाताओं के घर घर जाकर कर रहे संपर्क
दमत समय-समय पर गुप्त तरीके से करते हैं उन्होंने कहा है कि अगर मुझे नहेटॉर के मतदाताओं ने अपना किमती वोट दिया और तो मैं वादा करता हूं अपने नहेटोर में सबसे ज्यादा विकास करूंगा बिना किसी भेदभाव के जो भी कार्य होगा उसे जिम्मेदारी के साथ करूंगा हैं उनके मन में हमेशा गरीबों के प्रति हमदर्दी रहती है उन्होंने कहा है विधवा पेंशन और जो भी पालिका संबंधित योजनाएं आती हैं उन योजनाओं का लाभ नहेटोर के हर व्यक्ति तक पहुंच आऊंगा । नहेटॉर में साफ-सफाई विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। हाजी इमरान निजामी पढ़े-लिखे समझदार और नमाजी रहम दिल है लोगों के दुख दर्द में हमेशा काम आते हैं। यही वजह है कि नहेटॉर लोगों में हाजी इमरान निजामी के प्रति बहुत ज्यादा हमदर्दी प्यार है। हाजी इमरान निजामी कहा कि यादि नहेटोर जनता उंनको चेयरमेन बनाती हे को वो बच्चो के लिये स्कुल बनवाने का काम करगे ऑर hospital बनवाने का भी काम करुग़ा बिजनोर नहेटोर से PRGATI MEDIA सवाददाता MOHDQASIM
COMMENTS