सोनभद्र,सोनांचल बार एसोसिएशन के सदस्यों का मंगलवार को तहसील परिसर में तहसील भवन के निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है । ओबरा तहसील वर्तमान समय में उत्पादन निगम के प्रांगण में पिछले दो वर्षों से संचालित है। साथ ही तहसील भवन के निर्माण हेतु भूमि का चयन प्रस्तावित तहसील भवन के निर्माण हेतु भूमि का चयन कर धन आवंटित कराकर शिलान्यास कराए जाने की योजना बनाई गई है। व्यापर मॉडल इस सूचना से आक्रोशित हैं। इस संबंध में विरोध स्वरूप आज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शुशील गोयल एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक भाटिया जिला कार्यलयध्यक्ष विशाल गुप्ता शुशील कुशवाहा मंडल कोषाध्यक्ष सुनील सिंह मंडल उपाध्यक्ष आदि कई भाजपा प्रतिनिधि एवम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी ओबरा को दिया गया।
ज्ञापन के अनुसार मांग किया गया था कि जनहित एवं आम जनमानस के भावनाओं के अनुरूप वर्तमान में तहसील भवन के निर्माण हेतु प्रस्तावित शिलान्यास को तत्काल निरस्त कर तहसील भवन के निर्माण हेतु ओबरा विधानसभा में भूमि का चयन कराकर नया प्रस्ताव बनाया जाए। ताकि आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। और जब तक ओबरा विधानसभा के बाहर प्रस्तावित शिलान्यास को निरस्त कर ओबरा विधानसभा क्षेत्र में नहीं किया जाता है तब तक सोनांचल बार एसोसिएशन के जो सदस्य अनिश्चितकालीन धरना एवं हड़ताल करने को विवश है उनके आंदोलन को व्यापार मंडल पूर्ण रूप से समर्थन करता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से एड. रमाशंकर यादव, कपूर चन्द पांडेय, एस के जैन, रमेश मिश्र,पुष्पराज पांडे , अर्जुन शर्मा,अवधेश अग्रवाल, एस के चौबे, गजेंद्र यादव,उमेश चंद शुक्ल, नसीम अहमद, विनोद गुप्ता, अनुज त्रिपाठी, मनोज कुमार पाठक,चन्द्र प्रकाश शुक्ला, हरेंद्र सिंह,कौशल पांडेय, ईश्वर जैसवाल, प्रभात कुमार पांडेय, हरिओम सेठ, ब्रह्मदेव, मनीष मिश्र एवं जनप्रतिनिधि राज सुशील पासवान,रमेश सिंह यादव, आनंद पटेल दयालु, उमाशंकर सिंह, भोला कनौजिया, शिवदत्त दुबे,ओम प्रकाश शर्मा सहित तमाम आम नागरिक उपस्तिथ रहे।
COMMENTS