आज शाहजहांपुर जेल में बाल दिवस के अवसर पर महिला बैरक में महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तथा विजेता बच्चों व महिलाओ को पुरस्कार भेंट किए गए।
बच्चों के बीच 100 मीटर दौड, लेमन स्पून रेस आयोजित किए गए।
तथा महिला बंदियों के बीच 100 मीटर दौड, खोखो, बैलून रेस, म्यूजिकल चेयर, पासिंग द पास आदि आयोजित की गई। महिला बंदियों ने भजन,गाने एवं नृत्य भी प्रस्तुत कर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहांपुर द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया। बच्चों को उनके पसंदीदा खाद्य पदार्थ-चाकलेट, बिस्कुट, चिप्स व कुरकुरे भेंट किए गए। तथा सभी महिला बंदियों को मिष्ठान,समोसे व चाय उपलब्ध कराकर जलपान कराया गया।
इस मोके पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल, जेलर राजेश कुमार राय, डिप्टी जेलर श्रीमती रामा देवी व कर्मियों कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया।
सभी महिलाएं व बच्चे कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुश हुए। जेल प्रशासन का कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य-बंदियों में सकारात्मकता लाना,मनोरंजन करना व तनाव व अवसाद कम करना था,जिसमें प्रशासन पूर्ण रुप से सफल रहा।
COMMENTS