टिहरी।। टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोतवाली नई टिहरी पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्य उत्तरकाशी की ओर से हरियाणा नम्बर की गाड़ी में चरस की बड़ी खेप लेकर जा रहे है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कांडीखाल चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान उत्तरकाशी की तरफ से उपरोक्त कार आती दिखाई दी जिसे रोकने पर उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया तब पुलिस द्वारा गाड़ी रोककर उपरोक्त कार में बैठे दो व्यक्ति प्रवीण पुत्र ईश्वर निवासी- ग्राम आटा थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा व अमित पुत्र राममेहर निवासी- ग्राम डिकाडला थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 2.044 किलोग्राम चरस बरामद की गई । पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि यह चरस उत्तरकाशी से सस्ते दामों पर खरीदी गयी थी जिसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानीपत व उसके आस-पास के मैदानी क्षेत्रों मे उंचे दाम में बेचने हेतु जा रहे थे अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS