भारत देश जितना महान है उतना ही यहां के कुछ इस महान देश को खराब करने में कोई असर नहीं छोड़ते.
एक पति पत्नी के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है उनका बच्चा , वह बच्चा जो उनकी जिंदगी में ज़िम्मेदारी ( Responsibility ) के साथ एक खुशी भी लाता है ।
लेकिन जब उनको पता चले की उनका बच्चा किसी डॉक्टर की लापरवाही ( doctor's negligence )की वजह से इस दुनिया में आने से पहले ही मर चुका है , उस पति पत्नी उसके परिवार के लोग ही इस दुख को समझ सकते है ।
पेट में ही 9 महीने की बच्ची में तोड़ा दम, प्रशासन देगा साथ या रहेगा चुप
ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिजनौर ( Bijnor ) से , मामला ऐसा है कि स्योहारा मोहल्ला मिल्कियानां निवासी शमसाद हुसैन की पत्नी 9 महीने से प्रेगनेंट ( Pregnant ) थी , वह कुछ समय में बच्चे को जन्म देने वाली थी .
शमसाद हुसैन की पत्नी को तेज बुखार आया उसका टाईम बच्चा होने का पूरा चल रहा था . शमशाद हुसैन अपनी पत्नि को दिखाने N d हाशमी नर्सिंग ( ND Nursing Home ) होम पर गया, वहां पर Dr एनडी हाश्मी ( Dr ND Hashmi ) ने दवाई ( Medicine ) दे दी व उनको अल्ट्रासाउंड के लिए बोला और उनका अल्ट्रा साउंड किया और कुछ ब्लड लेकर चेकअप के लिए भेज दिया ।
गलत दवाई देने पर डॉक्टर से पूछा तो उसने मरीज़ को अस्पताल से भगाया.
अल्ट्रा साउंड में Dr एनडी हाश्मी ( Dr ND Hashmi ) ने बोला के अभी टाईम है डिलीवरी ( Delivery ) होने में लेकिन उसी दिन शमशाद हुसैन की पत्नि को दर्द होने लगे और शमशाद हुसैन की पत्नि को नॉर्मल डिलीवरी से मरी हुई लड़की हुई. जब Dr एनडी हाश्मी से शमसाद हुसैन ने ब्लड की रिपोर्ट और अल्ट्रा साउंड की रिपोर्ट और जो धामपुर से जो अल्ट्रा साउंड हुआ था उसकी रिर्पोट मांगी को Dr एनडी हाशमी (Dr ND Hashmi )ने बोला की लड़की को दफीना दो , कल रिर्पोट आकर ले जाना जबकि जो दुबारा से Dr एनडी हाशमी ( Dr ND Hashmi ) ने जो चेकअप ब्लड किया था वो सब रिपोर्ट पहले से हुई थी Dr किसी ओर की रिपोर्ट नही मानते हैं वह खुद करते हैं जब दफीने के बाद शमशाद हुसैन रिर्पोट लेने गए तो Dr or उसका स्टाफ शमसाद हुसैन पर लड़ने लगे और बोला की रिर्पोट कूड़ा में दाल दी जो तुझे से हो वह कर ले.
प्रगति मीडिया रिपोर्टर मौ कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS