टिहरी।। दूरस्थ क्षेत्रों आम लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर ग्राम पंचायत हटवालगांव में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से आई केयर हास्पिटल देहरादून द्वारा नेत्र, मोतियाबिंद एवं वाह्यरोग से संबंधित निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
दूरस्थ क्षेत्रों आम लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर ग्राम पंचायत हटवालगांव में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से आई केयर हास्पिटल देहरादून द्वारा नेत्र, मोतियाबिंद एवं वाह्यरोग से संबंधित निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 79 लोगो की जांच व दवाई वितरण की गई ।दूरस्थ क्षेत्रों आम लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर ग्राम पंचायत हटवालगांव में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से आई केयर हास्पिटल देहरादून द्वारा नेत्र, मोतियाबिंद एवं वाह्यरोग से संबंधित निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 79 लोगो की जांच व दवाई वितरण की गई ।
शिविर में जनरल फिजिसियन सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी.जोशी व नेत्र विशेषज्ञ डॉ सीमा एवं उनकी टीम के द्वारा जांच परार्मश व अन्य जानकारी शिविर में आए लोगो को दी गई |
शिविर में ग्राम प्रधान सुनीता देवी हटवाल विशिष्ट अतिथि नारायण प्रसाद सुयाल आदि ने सहयोग दिया गया।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा गांव की भौगोलिक विषमताएं का जटिल है। मानव सेवा ही सबसे बडी सेवा व धर्म हैं। जिसमे स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से आम जनता को लाभ मिलता है।
जनरल फिजिसियन डॉ जेपी जोशी कहते हैं। गांव के लोगो के बीच में जाकर पता चलता है कि ग्रामीण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसमे अधिकतर में खून, बिटामिन, कैल्सियम की कमी तथा घुटने, कमर दर्द की समस्या देखने के साथ अच्छे स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया गया है।
इस अवसर पर मनोज रावत, हिमांशु, गणेश कुखशाल, इंद्रसिंह, खेमसिंह, हुकुम सिंह हटवाल, गिरीश कोठियाल, बचन सिंह, रोहित, पंचम हटवाल, चंखी देवी, बिजला देवी, जौनतारी देवी, निर्मला, कृष्णा, पिंकी, राधिका, लक्ष्मी, शालू, रजनी, सोनी आदि थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS