थौलधार।। कमांद क्षेत्र से दुःखद खबर आ रही है। कमांद के समीप सांकरी गांव के पास 1 मारुति 800 संख्या UA 07 AL 4857 सड़क में पलटने से दुर्घनाग्रस्त हो गयी।
सूत्रों के अनुसार खबर आई वाहन नेरी से बेलगांव बारात में जा रहा था। वाहन में कुल 5 लोग सवार थे। जिसमें से 13 वर्षीय एक बालक की मौके पर मृत्यु। अन्य घायल यात्रियों को इलाज के लिए बौराड़ी चिकित्सालय ले जा रहा है।
COMMENTS