स्व० महिमानन्द कोली की दुसरी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर के साथ कई प्रतिभाओ का हुआ सम्मान।
थत्युड़ ।। टिहरी के जौनपुर विकासखण्ड मे 65 व 70 के दशक मे छडी उद्योग से स्वरोजगार की अलख जगाने वाले स्व० महिमानन्द कोली की दुसरी पुण्य स्मृती मे विकासखण्ड मुख्यालय थत्यूड मे विचार गोष्ठी व महतं इन्द्रेश अस्पताल के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक राजेन्द्र कोहली ने बताया की उनके द्वारा अपने पिता की द्वितीय पुण्य तिथी पर उनके द्वारा 65 से 70 के दशक मे प्रारम्भ की गई छडी उद्योग के द्वारा स्थानिय लोगो को दिए गए रोजगार के साथ साथ स्वरोजगार की जो प्रेरणा थी उन्हे इन पूण्यतिथियो पर प्रेरणा के तौर पर आगे बढाया जा सके।
सम्मान कार्यक्रम मे सुनील सजवाण, विरेन्द्र वर्मा, मुकेश रावत, विजेन्द्र पंवार को पत्रकारिता, रतन मणी गौड, सत्य सिहं रांगड, उत्तम सिहं राणा ठिक्क वृद जन सम्मान , सूर्य सिहं पंवार, ऊषा महरा को शिक्षा , ओम प्रकाश सैनिक, आदी सम्मान से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम मे क्षेत्र मे सामाजिक, शिक्षा, खेल , पत्रकारिता आदी के क्षेत्र मे प्रतिभावान प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी मे मुख्य अतिथी प्रीतम सिहं पंवार विधायक धनोल्टी, खजान दास विधायक राजपुर, सुभाष रमोला अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक टिहरी, सीता रावत ब्लाक प्रमुख जौनपुर, कुंवर सिहं पंवार पूर्व ब्लाक प्रमुख जौनपुर, रतन मणी भट्ट पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड, देवेन्द्र प्रसाद चमोली , विरेन्द्र राणा, सोमवारी लाल सकलानी, सोमवारी लाल नौटियाल, आमेन्द्र विष्ट, सनवीर बेलवाल, विनोद कोहली , अखिलेश उनियाल, विजेन्द्र पंवार, पृथ्वी सिहं रावत, जय पाल कैरवाण, विशम्बर दत्त पंवार, प्रताप सिहं, सुभाष कोहली, कोमल कोहली, विजेन्द्र, मदन नौटियाल, अमित असवाल आदी लोग मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS