मालपुरा : दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस जनों ने एसडीएम रामकूमार वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इशाक नकवी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामविलास चौधरी के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा अभद्रता करने का विरोध किया जाता है। ज्ञापन में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन देने में रामदेव बैरवा, कैलाश सोनी, राजेंद्र राजपुरोहित ,गजेंद्र जैन, मूल शंकर शर्मा, युवा नेता गोपाल गुर्जर ,प्रेमचंद सैनी ,रवि शर्मा ,धनरूप शर्मा, रमेश सैनी, गजेंद्र वर्मा सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।
COMMENTS