कण्डीसौड़।।राजकीय महाविद्यालय कमान्द में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत "फिट इंडिया फ्रीडम रन" एवं "एंटी ड्रग पोस्टर प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।
एन0एस0एस स्वयंसेवी द्वारा "फिट इंडिया फ्रीडम रन" 100 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया गया।जिसमें छात्राओं में आरती प्रथम,लक्ष्मी द्वितीय,सपना तृतीय रही।छात्रौं में सुरेश कुमार प्रथम, मोहित द्वितीय,सचिन तृतीय स्थान पर रहे। "एंटी ड्रग पोस्टर प्रतियोगिता" में मोहित चौहान प्रथम,ललिता द्वितीय,स्वेता भट्ट तृतीय रहे। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० श्रीमती बबीता भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को वार्षिक समारोह पुरुस्कृत किया जाएगा।छात्र-छात्राओं के शिक्षण के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा निरन्तर सामाजिक, सांस्कृतिक,रचनात्मक कार्य एवं खेल गतिविधियां आयोजित की जाती रहती हैं। इसी क्रम में कृमि मुक्ति अभियान के तहत स्वयंसेवी द्वारा द्वारा कॉलेज में छात्र-छात्राओं के मध्य एल्बेंडाजोल औषधि का वितरण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ०गौरी सेवक, प्राध्यापक डॉ० मनोज कुमार, डॉ० दीपक राणा,डॉ० बीना रानी,डॉ०प्रवीन मलिक, डॉ० जयहरि श्रीवास्तव, डॉ० बबीता भट्ट,सोहन सिंह, पूजा,कुलदीप, प्रभा,संजय,दिनेश,अंकित आदि मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS