वीडियो वायरल की धमकी दे वसूले साढें पांच लाखत ने दर्ज करवाई रिपोर्ट, कहा - महिला ने वीडियो कॉल के बाद एडिट कर अश्लील बनाया, अब पांच लाख और मांग रही हैं.
![]() |
स्थानीय थाना क्षेत्र के पुर गांव में स्थित एक मंदिर के संत ने सांचौर थाना में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साढ़े पांच 5 लाख वसूलने और 5 लाख रुपए डिमांड करने का मामला दर्ज कराया है।
सांचौर थाना प्रभारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि एक संत सुरजन दास ने रिपोर्ट देकर बताया कि महिला विमला और उसके साथी मानाराम ने उसे वीडियो कॉल किया और बाद में उसे एडिट कर अश्लील बना दिया।जिसे वायरल करने की धमकी देकर उससे साढें 5 लाख रुपए वसूल लिए।अब ये लोग उससे और 5 लाख की डिमांड की जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि कुछ महीने पहले वीडियो कॉल पर बात हुई थी। उसको रिकॉर्ड करके वायरल करने की धमकी देकर एक बार तो पैसे ऐंठ चुके थे, लेकिन दूसरी बार पैसे नहीं देने पर दोनों ने वीडियो में महिला के चेहरे को छुपाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद उन्होंने सांचौर थाने में एफआई आर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाददाताः धनाराम (जालौर राजस्थान)
COMMENTS