कडींसौड।। टिहरी के सुवाखोली नगुण मोटर मार्ग का है। जहां बीती देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी।
शनिवार रात्रि को राज्य मार्ग सुवाखोली नगुण मोटर मार्ग पर गैर गांव के समीप 1 स्कार्पियो संख्या UK10 8266 जो सुवाखोली नगुण मोटर मार्ग पर ऊपर पहाड़ी से एक जानकारी के अनुसार गाड़ी उत्तरकाशी जिले के किसी जनप्रतिनिध की बताई जा रही है।
अभी प्रशासन शिनाख्त कर रहा है। मौके पर मृतकों के पास से कोई खास स्थाई प्रमाण प्राप्त नहीं हो पाया है।
रविवार सुबह सूचना के बाद कडीसौंड प्रशाशन व एस डी आर एफ व पुलिस की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची।
टीम के साथ स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर मृतकों को खाई से बाहर निकाला।
राजस्व निरीक्षक रविंद्र एवं सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुवाखोली नगुण मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।दुर्घटना इतनी भयानक हुई थी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई,मृतकों की शिनाख्त की जा रही है ।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह कार हादसा हुआ है । वहां पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण कई बार लोक निर्माण विभाग थत्युड़ से क्रॉस बैरियर लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग थत्युड़ मामले को लेकर बेपरवाह बना हुआ है अगर लोक निर्माण विभाग इसी प्रकार से लापरवाही बरतता रहेगा तो इसी प्रकार के कई हादसे और आगे देखने को मिल सकते हैं।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS