प्रधानाचार्य एच सी रमोला ने राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ।
कंडीसौड।। उत्तराखंड में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कुल के अध्यापकों व छात्र छात्राओं के द्वारा Run For Unity (रैली) आयोजित की गई। रैली में एस एम सी के अध्यक्ष सुनील जुयाल, मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग कर एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एस,एम,सी, अध्यक्ष के द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरदार पटेल की जयंती पर देश भर में रन यूनिटी का भी आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में उत्तराखडं में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही शपथ ग्रहण करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य एच सी रमोला, ने कहा की सरदार बल्लभ भाई पटेल ने एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी को छात्र-छात्राओं को संक्षेप में बताते हुए काहे की पटेल जी ने अपने जीवन का सबसे ज्यादा समय समाज हित के लिए दिया है।इस अवसर पर संचालन करते हुए प्रवक्ता बी एस भंडारी, ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सरदार बल्लभभाई पटेल के द्वारा किए गए समाज हित वह देश हित के प्रति किए गए कार्यों पर चर्चा की है।
इस अवसर पर विजेंद्र सिंह भंडारी, सुमेर सिंह पवांर, संजय बधानी, उम्मेद सिंह पुंडीर, नरेश कुमार, अरविंद तडियाल, नीरा मिश्रा, मंजू रमोला, उषा थपलियाल, संगीता सेमवाल, अनीता जाटव, माधुरी उनियाल, दुर्गेश नौटियाल,संदीप बिष्ट, शिव प्रसाद रतूड़ी, महावीर भट्ट,आदि उपस्थित रहें।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS