शासन व मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में केवल जुर्माने की सजा काट रहे बंदियों के अर्थदण्ड को सामाजिक सहयोग से जमा कर रिहा करने के क्रम में आज बंदी विजयपाल का रु0 5000/- जमा कर रिहा किया गया।
अर्थ दण्ड की धनराशि प्रसिद्ध समाज सेवी व शिक्षाविद तथा " पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर जाकिर हुसैन के पौत्र डॉक्टर नदीम हुसैन के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई।
बंदी को फूल-माला पहनाकर व नशामुक्ति,रोगमुक्ति तथा सुंदर कांड की पुस्तकें भेंट कर विदा किया गया।
COMMENTS