धनोल्टी।। जिला टिहरी गढ़वाल के कैम्पटीफाल में बने होटल व रिजोर्ट की धनोल्टी तहसील व कैम्पटी पुलिस के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर सम्मिलित चेकिंग अभियान चलाया गया है।
जिला पर्यटन अधिकारी के प्रतिनिधि मनोज बिजवाण, उमेद सिंह राणा, प्रभारी तहसीलदार गंगा पेटवाल, राजस्व उपनिरीक्षक धनी लाल मेहरा,चौकी प्रभारी निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर सम्मिलित चेकिंग अभियान चलाया।
केंम्पटीफॉल के केंम्पटी बाजार में अवैध होटल व रिजॉर्ट,पार्किंग जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। उन पर ₹10000, 10,000 का राजस्व जुर्माना व अर्थदंड लगाया गया है।
तहसीलदार धनोल्टी गंगा पेटवाल का कहना है कि जिन 4 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया उनको शक्त निर्देश दिए गए कि 10 दिन के अंदर अपने होटल व रिजॉर्ट के संबंधित दस्तावेज 10 दिन के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित करें अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS