धनोल्टी।। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जिले में चल रहे रिजोर्टो की जांच पड़ताल को देखते हुए धनोल्टी तहसील के अंतर्गत बने रिजोर्टो का तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल की निगरानी में निरीक्षण एवं रिजोर्टो से संबंधित दस्तेवाजों की जांच की गई।
जिसमें कुछ रिजोर्टों में सही दस्तावेज नहीं मिलने पर चालन की प्रक्रिया भी की गई है।
धनोल्टी तहसील के दुबला स्तिथ साधना रिजोर्ट और महेंद्रपुर स्थित नेचर फ्लावर रिजोर्ट का राजस्व विभाग व पुलिस और वन विभाग के द्वारा समलित निरीक्षण किया गया है।
राजस्व विभाग में तहसीलदार गंगा पेटवाल,राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश, किशोर भट्ट, धनोल्टी चौकी इंचार्ज रामनरेश शर्मा,व पुलिस के सिपाही, होमगार्ड के जवान उपस्थित रहें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS