हत्या कांड में पुलिसिया नाकामी से परिवार हुआ आंदोलित
दिन में धरना ओर रात को केंडिल मार्च से जताएंगे विरोध
विक्की के कातिल को आखिर जमीन निगल गई या आसमान
सिवनी . जिले के लखनादौन(Government Hospital ) सिविल अस्पताल में 29 सितंबर की काली रात को अभी शहर पूरी तरह से नींद की आगोश में भी नही सोया था कि करीब 10 .30 बजे यहाँ कार्यरत कर्मी विक्की कहार की बेदर्दी से हत्या करने वालो ने सम्भवतः 1 घंटे से ज्यादा जिंदा (Vicky) विक्की के साथ मारपीट और प्रताड़ना दी और अंततः उसे मौत के घाट उतार दिया ।
विक्की के परिजन ओर उसे चाहने वाले जब पुलिस की नाकामी से तंग आ गए तो उन्होंने आंदोलन और प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है ।
आज पुलिस की खोखली जांच और नाकामी के विरुद्ध विक्की की माँ .भाई.भाभी .चाचा ओर सगे सम्बन्धियो के साथ मोहल्ले वाले थाने के सामने धरना दे रहे है और रात को भी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे है ।
विक्की की मृत्यु उसके पीछे बहुत से अनसुलझे सवाल छोड़ गई जिसे सुलझाने में पुलिस का तंत्र लगभग नाकाम दिख रहा है .पुलिस की तफ्तीश में हत्यारे का चेहरा ही सामने नही आ रहा । ना ही हत्या के कारणों का ही पता चल रहा है ।आज पूरे (19 Days)19 दिन हो गये ओर पुलिस के पास सम्भवनाओ के अलावा कुछ नही है .हर रोज तहकीकात के नाम पर एक नया एंगिल (A One New Story)एक नई कहानी और एक नई सम्भवना के अलावा हासिल ओर निष्कर्ष के नाम पर कुछ भी नही होता ।
विक्की के परिवारजनों ने जनमानस से उनकी इस इंसाफ की लड़ाई में सभी से सहयोग मांगा है .देखते है कि लोगो का कितना सहयोग इस आंदोलन को मिलता है या फिर एक बार पीड़ित मानवता को सहलाने के नाम पर सामाजिक दिवालियापन देखने की मिलता है ।
From Seoni Abhinay Jain
8770086009/7089019060
COMMENTS