आज पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक हुई.
देवली : पंचायत समिति देवली की साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें पंचायत समिति सदस्य रामसिंह मीणा के द्वारा निम्न प्रस्ताव में पंचायत समिति में रखे गए.
बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत बिछाई जा रही पेयजल पाइप लाइन के द्वारा जल्द से जल्द देवली गाँव की ठगरिया कॉलोनी, इंद्रपुरा कॉलोनी, जयपुर चुंगी नाका व ग्राम पंचायत कासीर तथा गांवड़ी के अंबापुरा, भीमरावास, कल्याणपुरा कालानाड़ा आदि गांव को घर-घर नल कनेक्शन मुहैया कराने की प्रस्ताव पारित करवाया। पंचायत समिति मद से ग्राम पंचायत देवली गाँव में कासीर तथा गांवडी में बच्चों को पढ़ने के लिए निशुल्क लाइब्रेरी बनवाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे कोरम के द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। ग्राम पंचायत देवली गाँव के ठगरिया कॉलोनी में सरकारी स्कूल के सामने नाला निर्माण का प्रस्ताव पारित करवाया गया। देवली गाँव ग्राम पंचायत में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए नए भवन निर्माण हेतु सीबीओ साहब मोती लाल ठागरिया को प्रस्ताव बनाने के लिए पंचायत समिति से प्रस्ताव लिया गया तथा सीबीओ साहब मोती लाल ठागरिया ने जल्द नए भवन उपलब्ध व बनवाने की बात कही।
संवाददाता विशाल ठागरिया {तहसील देवली, जिला टोंक}
COMMENTS