भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी वार्ड क्रमांक 13 में वर्तमान निर्माण नाली .
![]() |
उमरिया
मध्य प्रदेश चंदिया तहसील नगर परिषद चंदिया वार्ड क्रमांक 13 हर सन्करिन से लेकर हरदोल घाट तक वर्तमान में बनी नाली कई जगह से टूट गई ठेकेदार द्वारा अमानक सामग्री से निर्माण कराया गया.
ठेकेदार एवं कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि के मिलीभगत से अमानक सामग्री से नाली का निर्माण कराया गया जिसका परिणाम आज जगह-जगह से दरार पड़ रही है और टूट रही है जहां माननीय मुख्यमंत्री चंदिया को मिनी स्मार्ट सिटी का दर्जा दिए और विकास कार्य एवं निर्माण के लिए तत्पर रहते हैं.
वही ठेकेदार एवं कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि भारी भरकम भ्रष्टाचार कर रहे हैं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई वार्ड क्रमांक 13 में बनी वर्तमान नाली.
राकेश क्राइम रिपोर्टर प्रगति मीडिया
COMMENTS