श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन।
-पति गुलाब प्रसाद केसरवानी के वियोग में 12वे दिन सुशीला देवी ने त्याग दिया प्राण
-50 वर्षों से अधिक वैवाहिक जीवन गुजरते हुए ब्रह्मलीन हुए दंपत्ति।
-कश्मीरी ब्राह्मण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार सदस्य थे दिवंगत दंपत्ति।
-12 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मृत्यु रहा चर्चा का विषय।
सोनभद्र-रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के नामित विशेषज्ञ दीपक कुमार केसरवानी के पिता स्वर्गीय गुलाब प्रसाद केसरवानी, माता स्वर्गीय सुशीला देवी केसरवानी की तेरहवीं के अवसर पर उनके निज आवास केसरवानी भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि- "मेरे पिताजी के परम मित्र स्वर्गीय गुलाब प्रसाद केसरी कश्मीरी ब्राह्मण एवं इलाहाबाद (कौशांबी जनपद का नगर पालिका क्षेत्र भरवारी) के सुप्रसिद्ध व्यापारी एवं स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले भूरालाल केसरवानी पांचवी पीढ़ी, सुप्रसिद्ध व्यवसायी, समाजसेवी एवं स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान देने वाले शिव शंकर प्रसाद के पुत्र थे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं केसरवानी वैश्य सभा सोनभद्र के पूर्व कोषाध्यक्ष थे। जिनकी मृत्यु पित्र पक्ष के प्रथम दिन 10 सितंबर 2022 को सुबह 6:30 बजे हार्ट अटैक से हो गया था।
व्यापारी नेता राधेश्याम बंका ने कहां कि -" यह दुखद संयोग रहा कि स्वर्गीय गुलाब प्रसाद केसरवानी की 12वीं के दिन उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी जनपद मिर्जापुर के अहरौरा नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वृंदा प्रसाद, जगरनाथ प्रसाद, बद्री प्रसाद "आजाद"(13 अगस्त 1942 को इनकी गिरफ्तारी से अहरौरा में गोली कांड हुआ था) गौरी शंकर,श्री राम, ज्वाला प्रसाद,(केसरवानी बंधु) की पौत्री अहरौरा गोलीकांड के प्रत्यक्षदर्शी, रॉबर्ट्सगंज नगर के सुप्रसिद्ध गुड व्यवसायी, सत्यनारायण साव की पुत्री एवं रॉबर्ट्सगंज नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी, राजनीतिज्ञ व्यवसायी, शिव शंकर प्रसाद की पुत्रवधू, केसरवानी महिला वैश्य सभा सोनभद्र की प्रथम जिलाध्यक्ष का देहावसान 21 सितंबर 2022 को प्रातः काल 8:45 पर हो था।
यह बड़ा ही दुखद, मर्मस्पर्शी, हृदय विदारक घटना थी। कि 12 दिन में एक परिवार के 2 सदस्यो की मृत्यु चर्चा का विषय रहा आज हम सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
दिवंगत गुलाब प्रसाद केसरवानी, सुशीला देवी के 13वी ब्राह्मण भोज नवरात्र की अष्टमी को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सोन घाटी पत्रिका के प्रधान संपादक दीपक कुमार केसरवानी, जिला उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा, साहित्यकार प्रतिभा देवी, शिक्षिका तृप्ति केसरवानी, विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन, केसरवानी वैश्य सभा सोनभद्र के सदस्य नंदलाल केसरी, विजय केसरी, नवमी केसरी, ओंकार केसरी, अनुराधा केसरी, सावित्री केसरी, कौशल्या देवी, सहित सजातीय बंधुओं, गणमान्य नागरिकों सहित अन्य उपस्थित परिजनों एवं स्वजनों ने चित्र माल्यार्पण कर कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
COMMENTS