शाहजहांपुर। बंदियों में भाई चारा, सूझ-बूझ, सहनशक्ति, प्रेमभाव बढ़ाने तथा तनाव व अवसाद से मुक्त रखने तथा स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जेल क्रिकेट प्रीमियर लीग दि०05सितंबर से प्रारंभ की गई है। फाइनल मैच 13सितंबर को सेमीफाइनल विजेता टीमों के बीच खेला जायेगा ।
जेल में बंदियों की कुल 5 टीमें बनाई गई है-
1-फास्ट रायल चैलेंजर्स
2- सेंट्रल सुपर किंग्स
3- इन्द्र क्रिकेट क्लब
4- 9+10 इन्डियन्स
5- गिर्दा रायल किंग्स
कमेंट्री की जिम्मेदारी बंदी सोनू राकेश निभा रहे हैं। स्कोरिंग का काम बंदी शिवम् तथा अम्पायर जेल वार्डर राजेश कुमार व बंदी अरविन्द दुबे बने हुए हैं।
आज का लीग मैच सेंट्रल सुपर किंग्स व इन्द्र क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। सेंट्रल सुपर किंग्स के कप्तान बंदी सुड्डू व इन्द्र क्रिकेट क्लब के कप्तान इन्द्रपाल हैं। 12 -12 ओवर के मैच में सेंट्रल सुपर किंग्स ने 8ओवर के नुकसान पर 73 रन तथा इन्द्र क्रिकेट क्लब ने आल आउट पर 45 रन बनाए। बेस्ट बैट्समैन प्रभात (14 बाल पर 21 रन नाट आउट)तथा राहुल (6 बाल पर 16 रन नाट आउट)रहे।बेस्ट वालर सुड्डू (3 ओवर में 6विकेट) तथा अर्पित (3ओवर में 3विकेट)रहे।सभी बंदियों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया तथा खेल का आनंद लिया।
COMMENTS