टिहरी गढ़वाल।। बिकासखंड थौलधार की न्याय पंचायत इडियान के राजकिय इंटर कॉलेज बगिंयाल में बहूउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजन संपन्न हुआ है। शिविर में मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रभा बिस्ट उपस्थित रहें।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए
एन आर एल एम, बाल विकास कल्याण, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग,सहकारिता विभाग,समाज कल्याण विभाग, एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के स्टॉल लगाए गए है।
जिलाधिकारी टिहरी ने सभी स्टालों का स्थलीय निरीक्षण किया शिविर में 144 शिकायतें दर्ज हुई है जिनमें लगभग 110 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है, अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया एवं जल्द से जल्द उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया,
धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने विभिन्न विभागों के अधिकारी गणों व कर्मचारियों को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया है व जिन समस्याओं का निराकरण शिविर मैं नहीं हो सकता है उन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर किया जाएप्रमुख थौलधार ने जिला अधिकारी के पास निम्न शिकायतों की शीघ्र कार्रवाई करने का निवेदन किया है 1.राजस्व विभाग में रिक्त उप निरीक्षक पदों को शीघ्र भरा जाए
2.बंगियाल में एक कोल्ड स्टोर का निर्माण किया जाए 3.आवारा पशुओं एवं बंदरों से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय निवासियों को वन विभाग के माध्यम से व्यवस्था की जाए
4.एन आर एल एम(समूह) के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में शिशुओं को खाद्य सामग्री वितरित की जाए
5.राजकीय इंटर कॉलेज बाडां में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाए
7.गगांडी समुदाय को केंद्र की ओबीसी में शामिल किया जाए जिससे कि स्थानीय अभ्यार्थियों को सुविधा प्राप्त हो सके
मंडल अध्यक्ष थौलधार रामचंद्र खंडूडी ने गंगाडी समुदाय को केंद्र की ओबीसी में शामिल किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल व धनोल्टी विधायक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया
प्रधान संगठन अध्यक्ष रविंद्र राणा ने क्यारदा चली मोटर मार्ग के संबंध में जिला अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया
प्रधान प्रतिनिधि रैदोणी जयपाल सिंह ने मैंडखाल खाद साबली मोटर मार्ग एवं बागी खाद साबली मोटर मार्ग की संबंधित समस्या को जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया
जिला पंचायत सदस्य जयबीर रावत,व बिनोद कोहली ने जिलाधिकारी एवं विधायक को स्कुल भवनों व आंगनबाड़ी भवनों की र्जजर हालातों से अवगत कराया
सामाजिक कार्यकर्ता गौरव तिवारी ने भी विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी एवं धनोल्टी विधायक को अवगत कराया
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कोहली ने क्षेत्र में दूरसंचार के कनेक्टिविटी ना होने के कारण आम जनमानस को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसको उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश कुमार, उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उप चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल, जिला शिक्षाधिकारी,तहसीलदार कंडीसौड, कानूनगो बिरेंद्र रमोला, प्रताप सिंह भंडारी,खंड विकास अधिकारी थौलधार दुर्गा प्रसाद थपलियाल,जेष्ठ प्रमुख महावीर सिंह, कनिष्ठ प्रमुख ज्ञान सिंह,जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली, राजस्व उपनिरीक्षक कंडीसौड,मैंडखाल,कमांन्द,कडांरखाल,बंगियाल, चिकित्सा अधिकारी कंडीसौड डां धर्मेन्द्र उनियाल,डां नीरज राय, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक कंडीसौड मोहित रमोला, पशु चिकित्साधिकारी कंडीसौड साक्षी बिजल्वाण,मैडंखाल प्रभा भट्ट,अनुज कुमार, मनीवाइज क्रिसिल फाउंडेशन केंद्रीय प्रबंधक अंकित सेमवाल, समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल, बाल विकास अधिकारी किरन जैन, उद्यान विभाग प्रभारी अतर सिंह थलवाल, कृषि विभाग प्रभारी बी एस नेगी,जिला सरकारी बैंक कंडीसौड प्रबंधक गौरव बिष्ट,सचिव मुस्सदी लाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल, अधिशाशी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एन आर एल एम काडीनेटर रामप्यारी, विनीता, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग एवं
सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता मौजूद रहें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS