थौलधार।। राजकीय महाविद्यालय कमांद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर प्राचार्य डॉ गौरि सेवक ने पुष्पांजलि वह माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
आचार्य डॉ गौरि सेवक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को गांधी जी के अहिंसक सिद्धांतों व शास्त्री जी की सादगी पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
प्राचार्य डाॅ. डॉ गौरि सेवक ने एन एस एस स्वयंसेवीयों को एंटी ड्रग्स जन जागरूकता अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गौरि सेवक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को नशे से ना केवल स्वयं दूर रहना चाहिए अपितु अपने परिवार एवं गांव व क्षेत्र को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने को कहा, इसके साथ प्राचार्य गौरि सेवक ने एन एस एस बैनर तले स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया
डॉ गौरि सेवक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का नया भवन शीघ्र तैयार होने जा रहा है जिसको लेकर पूरी मेहनत से तैयारी की जा रही है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ दीपक राणा, बीना, परवीन, बबीता, मनोज कुमार, जय हरि श्रीवास्तव, कर्मचारी पूजा, संजय, दिनेश कुमार, कुलदीप,प्रभा देवी, आदि मौजूद रहे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS